Geeta Press को Gandhi Award देने की तुलना Godse और Savarkar से, Congress नेता भिड़े | Peace Prize

2023-06-19 5

गीता प्रेस गोरखपुर को साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. गांधी शांति पुरस्कार भारत सरकार की ओर से स्थापित एक वार्षिक पुरस्कार है. साल 1995 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में इस पुरस्कार की स्थापना की गई थी.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने के फैसले की आलोचना की है. जयराम रमेश ने ट्ववीट में लिखा, ""2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस गोरखपुर को दिया जाने का निर्णय लिया गया है. गीता प्रेस इस साल अपनी शताब्दी मना रहा है. यह फैसला वास्तव में एक उपहास है. ये सावरकर और गोडसे को पुरस्कार देने जैसा है.""

#GeetaPress #Gandhi #Award #Godse #Savarkar #Congress #PMModi #GitaPress #Gorakhpur #BJP #Twitter #YogiAdityanath #UttarPradesh #HWNews